Search

यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 परीक्षा की प्रोविजनल ‘आंसर की’ 15 जनवरी को होगी जारी

Lagatar Desk: यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 के परीक्षार्थी को बेसबरी से ‘प्रोविजनल आंसर की’ का इंतजार है. जो 15 जनवरी को जारी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में कई तिथियों पर ली थी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में कुल 85 विषयों के लिए आयोजित हुई थी.

 

एनटीए ने जानकारी दी है कि यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की, प्रश्न पत्र और अभ्यर्थियों की रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं 15 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध करा दी जाएंगी. 

 

प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपने प्रश्न पत्र के साथ दर्ज प्रतिक्रियाएं देख सकेंगे. इसके साथ ही, निर्धारित प्रक्रिया और समय-सीमा के तहत उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी दिया जाएगा. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि में प्राप्त सभी आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. इसके बाद फाइनल आंसर की और परीक्षा परिणाम तैयार किए जाएंगे.  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp