Search

सीएम से मिले उलेमा, कहा-गुरुजी पूरे झारखंड के पिता समान थे

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को रांची के उलेमा, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और आंदोलनकारियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल नेमरा पहुंचा. सबने गुरुजी शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि पूरा झारखंड शोक में है.

 

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि गुरुजी सिर्फ आपके पिता नहीं थे, बल्कि पूरे झारखंड राज्य के पिता थे. हम सब आपको दूसरा गुरुजी देखना चाहते हैं. उन्होंने याद किया कि शिबू सोरेन ने न सिर्फ आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, बल्कि हर वर्ग और कमजोर तबके की आवाज भी बुलंद की.

 

उलेमाओ ने सांत्वना देते हुए कहा कि राज्य के विकास में मुस्लिम समाज का योगदान पहले भी था और आगे भी रहेगा. उन्होंने भरोसा जताया कि हेमंत सोरेन अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए, राज्य को सांप्रदायिक ताकतों से बचाए रखेंगे और शांति-सौहार्द का माहौल बनाए रखेंगे.

 

यह मुलाकात शाह रेसिडेंसी, कलाल टोली कर्बला चौक में आयोजित गुरुजी की शोक सभा में लिए गए निर्णय के तहत हुई. मौलाना डॉक्टर ओबैदुल्लाह कासमी और शाह उमैर के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को स्मृति सह सम्मान पत्र भी भेंट किया.

 

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल, रामगढ़ में मॉब लिंचिंग के शिकार आफताब अंसारी के घर भी गया. वहां उन्होंने परिवार से मिलकर, उन्हें आर्थिक मदद दी और दुख की घड़ी में साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया.


 मौके पर मौलाना डॉक्टर ओबैदुल्लाह कासमी, शाह उमैर, काजी उजैर, मौलाना अब्दुल कय्यूम, कारी अंसार, मौलाना अबुल कलाम, मौलाना अब्दुल जब्बार, मौलाना शफीक अलियावी, मौलाना रिजवान, कारी खुर्शीद, मौलाना नैयर इकबाल, हाफिज ज़ुबैर, कारी अब्दुल हफीज, मौलाना अनिसुर रहमान, कारी मुजफ्फर, मुफ्ती नसीरुद्दीन, कारी जान मोहम्मद समेत अन्य शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp