Bhagalpur : बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंद दिया. इनमें से दो घायलों की मौत हो गई. नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के काली मंदिर के पास गुरुवार सुबह की घटना है.
तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मछली विक्रेता मोहम्मद शकील (50) और एक ग्रामीण दिलीप यादव को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में मौके पर ही मछली विक्रेता की मौत हो गई, जबकि दिलीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल के रास्ते में उनकी भी मौत हो गई.
इस दुर्घटना में एक अन्य को भी चोट लगी जिनका एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. घटना के बाद अफरातफरी मच गई गांव में लोगों द्वारा घायल दिलीप यादव और मो शकील को टोटो से नवगछिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जबकि प्राथमिक चिकित्सा के बाद दिलीप यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया लेकिन उनकी भी रस्ते में ही मौत हो गई.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत रंगरा थाना को दी. लोगों ने बताया कि दो घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पुलिस के देरी से पहुंचने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को आग के हवाले करने की बात तक कर रहे थे जिसे लोगों ने समझा बुझाकर शांत कर दिया.
इधर, ग्रामीणों के कॉल करने पर थानाध्यक्ष इसपेक्टर विषबंधु कुमार ने बताया कि “मामला शांत कराने के लिए चौकीदार को भेज दिया गया है, हम ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में व्यस्त हैं. ग्रामीणों ने दावा किया है कि दुर्घटना करने वाली कार गांव के ही एक व्यक्ति की है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे की हालत में भागता हुआ देखा गया. हादसे के बाद चालक फरार हो गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार कि चपेट में आकर दो की मौत हो गई है. कार को जब्त कर लिया गया है. कार चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment