Search

CM से अंडर-14 फुटबॉल टीम ने की मुलाकात, राष्ट्रीय चैंपियन बनने पर बधाई

Ranchi: झारखंड की अंडर-14 बालक फुटबॉल टीम ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीतने पर शुभकामनाएं दीं.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा और अवसर देने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा अपनी मेहनत और लगन से राज्य का नाम देश में रोशन कर रहे हैं. खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार की खेल नीतियों और प्रोत्साहन योजनाओं से उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है.

 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के उमरिया में 1 से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित 69वीं एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की अंडर-14 टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल में टीम ने पंजाब को रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के बैनर तले आयोजित हुई थी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp