Ranchi: झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के 15 जिलों को वर्तमान चरण में कुल 35 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि आवंटित की है. यह राशि गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के इलाज और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जारी की गई है.
वर्तमान आवंटन के अनुसार गिरिडीह जिले को 2 करोड़ रुपये, धनबाद को 3 करोड़ रुपये और बोकारो को 2 करोड़ रुपये दिए गए हैं. देवघर को 3 करोड़ रुपये, गोड्डा को 2 करोड़ रुपये तथा पाकुड़ जिले को 3 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. साहिबगंज को 2 करोड़ रुपये और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) को 2 करोड़ रुपये मिले हैं.
राजधानी रांची को 3 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. वहीं गुमला को 1 करोड़ रुपये और सिमडेगा को 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं. जामताड़ा जिले को सबसे अधिक 4 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि मिली है. पलामू को 2 करोड़ रुपये, हजारीबाग को 2 करोड़ रुपये और गढ़वा को 3 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह राशि जिलों में सिविल सर्जन के माध्यम से खर्च की जाएगी और इसका उपयोग केवल मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत पात्र मरीजों के इलाज पर किया जाएगा. सरकार का कहना है कि इस आवंटन से जिलों में इलाज की सुविधा मजबूत होगी और जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment