Ranchi : झारखंड में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत हर जिले में 100 मकान बनेंगे. इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 45.80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके प्रति आवास का राशि में भी वृद्धि की गई है. इसके तहत सहयोग राशि 1.30 लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दी गई है.
इस वित्तीय वर्ष में 2400 आवास निर्माण का है लक्ष्ण
इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2400 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. पहले इसकी संख्या 176 थी. बताते चलें कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती वर्ष के अवसर पर विधवा महिलाओं को आवास उपलब्ध कराने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना का शुभारंभ किया गया था.
क्या है प्रावधान
• जिला द्वारा सत्यापित 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की आवासविहीन या एक कमरे के कच्चे मकान में रहने वाले विधवा मुखिया वाला परिवार, जिनका मासिक आय 5000 रुपए से कम हो, वैसे परिवारों का नाम SECC 2011 की सूची में नहीं हो तो उन परिवारों को आवास का लाभ उपलब्ध कराने का प्रावधान है.
• बाढ़, भूकंप, भूस्खलन, ओला-वृष्टि, आगजनी, हाथी के प्रकोप से प्रभावित परिवार एवं एकल व परित्यक्त महिलायें जो स्वयं आवास बनाने में समर्थ नहीं हो वैसे परिवारों व महिलाओं को भी इस योजना के तहत आवास स्वीकृत करने का प्रावधान है.
• कई आवासविहीन एवं कच्चे कमरे के मकान में रहने वाले परिवारों को आवास का लाभ नहीं मिल पाने की स्थिति में SECC 2011 के ऑकड़ों के बाहर के भी योग्य आवासविहीन एवं एक कमरे के कच्चा मकान में रहने वाले परिवारों को ग्रामसभा से अनुमोदन के पश्चात् उपायुक्त द्वारा जांचोपरांत आवास की स्वीकृति दिए जाने का प्रावधान है.
• आवास यथासंभव महिलाओं के नाम से स्वीकृत करने का प्रावधान है. यदि परिवार में कोई महिला न हो तो उस घर की बेटी अथवा परिवार के मुखिया की सहमति से परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम आवास आवंटित करने का प्रावधान है.
                
                                        

                                        
Leave a Comment