Ranchi : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सर्वजन पेंशन योजना के तहत रांची जिले में नवंबर महीने की पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर यह राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजी गई है.
कुल 2 लाख 22 हजार 669 लाभुकों को 22 करोड़ 26 लाख 69 हजार रुपये की राशि दी गई है. हर लाभुक के खाते में 1,000 रुपये की पेंशन राशि ट्रांसफर की गई है.
यह राशि निम्नलिखित योजनाओं के तहत दी गई है
- मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना – 341 लाभुक
- एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना – 415 लाभुक
- मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना – 1,74,248 लाभुक
- मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना – 47,658 लाभुक
- ट्रांसजेंडर/तृतीय लिंग व्यक्तियों हेतु मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 7 लाभुक
जिन लोगों को अभी पेंशन नहीं मिली है, उन्हें अपने बैंक खाते को आधार से लिंक (सीड) कराने के लिए कहा गया है. साथ ही, सभी लाभुकों से अपने प्रखंड या अंचल कार्यालय में भौतिक सत्यापन कराने का अनुरोध किया गया है ताकि वे योजना का लाभ लगातार पा सकें.




Leave a Comment