Search

चंडीगढ़ नगर निगम :  भाजपा ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कब्जा जमाया

Chandigarh :   चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों में भाजपा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को मात देते हुए  वन साईडेड जीत हासिल की है. खबरों के अनुसार भाजपा ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर कब्जा जमा कर क्लीन स्वीप किया है.


जान लें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन न होने का सीधा फायदा भाजपा को मिला है.  भाजपा के मेयर बने सौरभ जोशी को 18 वोट मिले.  आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 11 और कांग्रेस के उम्मीदवार को सात वोट मिले, जिसमें एक वोट सांसद का भी शामिल है.

 

भाजपा के जसमनजीत सिंह चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर बने हैं. वहीं, भाजपा की सुमन शर्मा चंडीगढ़ की डिप्टी मेयर बनी हैं. जब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की बारी आयी तो कांग्रेस  इसकी वोटिंग में शामिल नहीं हुई. इसका फायदा भाजपा को मिला. बता दें कि इस बार चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव में सीक्रेट वोटिंग की जगह हाथ उठाकर मत गिने गये.  


चंडीगढ़ नगर निगम में तीनों पदों पर हार को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप) में ठन गयी है. कांग्रेस इसके लिए सीधे आप  जिम्मेदार करार दे रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इंडिया अलायंस से केजरीवाल अलग हुए थे. 
 

कांग्रेस का कहना है कि कभी केजरीवाल गोवा में चुनाव लड़ने चले जाते हैं, कभी गुजरात जाकर लड़ते हैं.  लेकिन खुद जीत भी नहीं पाते.  कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को रोकने के नाम पर हर बार कांग्रेस ही क्यों समझौता करे.


कहा कि अगर भाजपा को रोकना है तो आम आदमी पार्टी को लोग भी हमारे पक्ष में वोट कर सकते हैं कहा कि आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हमारा साथ देना चाहिए, लेकिन नहीं दिया. 


भाजपा ने इस जीत को पार्टी की नीतियों की जीत बताया है.  तंज कसा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया अलायंत के तहत एकसाछ चुनाव लड़े थे. अब क्यों नहीं लड़ रहे.   

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 
 
  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp