- बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से की जायेगी
- पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा
- दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा
New Delhi : केंद्रीय आम बजट इस साल रविवार, 1 फरवरी को पेश किया जायेगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सोमवार को इसकी औपचारिक घोषणा की. अहम बात यह है कि संसदीय इतिहास में पहली बार रविवार को केंद्रीय बजट पेश होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. अपना 9वां बजट बजट पेश करते ही निर्मला सीतारमण मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के नजदीक पहुंच जायेगी. बता दें कि पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के नाम वित्त मंत्री के रूप में कुल 10 बजट पेश किये जाने की रिकार्ड है.
बजट सत्र का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के का अभिभाषण से होगा. वह लोकसभा कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर सकती हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पूर्व में बता चुके हैं कि बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा, जो 2 अप्रैल तक चलेगा. सत्र को दो चरणों में चलेगा
पहला चरण 28 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा. 13 फरवरी के बाद सत्र स्थगित रहेगा. सत्र 9 मार्च को दोबारा शुरू होगा. दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment