Search

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, राहुल गांधी बिना किसी आधार के चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे

 New Delhi   :  चुनाव आयोग पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाये जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, वे बिना किसी आधार और तर्क के चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं.

 

 

 

 

प्रह्लाद जोशी  ने कहा कि 12 जून को चुनाव आयोग ने उन्हें अपने कार्यालय में आकर तथ्यों की व्याख्या करने के लिए पत्र भेजा था, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है. उनमें गंभीरता की कमी है.

 

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारियों ने राहुल गांधी से इस संबंध में औपचारिक कार्यवाही शुरू करने के लिए एक हस्ताक्षरित हलफनामा प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन अब तक, उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया है.

 

 

प्रह्लाद जोशी ने कहा,  जब हम महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव हार गए और वे जीत गये, तब वहां सब कुछ ठीक था. 2023 में वे कर्नाटक में जीते. तब ठीक था. 2024 में हम महाराष्ट्र और हरियाणा जीते  इसलिए वे कह रहे हैं कि मतदाता सूची सही नहीं है.

 

 

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी का तर्कहीन बात कह रहे है?  इसका मतलब है कि आप चुनाव आयोग, ईवीएम और योग्य मतदाताओं को हटाये जाने के कारण चुनाव हारते हैं,  लेकिन अगर आप जीतते हैं, तो कोई फिर आपके लिए कोई मुद्दा नहीं है..


 

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि वह (राहुल गांधी) एक संवैधानिक संस्था से कह रहे हैं कि मीडिया को दिये गये उनके बयान ही उनके बयान हैं. आप एक संवैधानिक संस्था पर इतने गंभीर आरोप लगा रहे हैं, इतने गंभीर आरोप लगाने के बाद भी आप उसे लिखित में देने या सबूत पेश करने को तैयार नहीं हैं.  

 

इसलिए आप चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. यह हिट एंड रन काम नहीं करेगा.  अगर उनके पास कोई सबूत है तो उन्हें पेश करना होगा.  वरना उन्हें शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. 

 

राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाये गये आरोपों को लेकर राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा, जब यही चुनाव आयोग चुनाव कराता रहा, तब कांग्रेस पार्टी 50 साल तक सत्ता में रही.  क्या तब यह धोखाधड़ी नहीं थी? आज, जब वे सत्ता से बेदखल हो गये हैं, तो चुनाव आयोग पर फर्जी मतदान का आरोप लगा रहे हैं.

 

तोखन साहू ने कहा कि उन्हें (राहुल) ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए. वह विपक्ष के नेता हैं. कहा कि उन्हें देश की जनता को इस तरह गुमराह नहीं करना चाहिए. राहुल के आरोप निराधार और झूठे हैं. उन्हें पता है कि वे बिहार में हारने वाले हैं. इसलिए इसे छिपाने के लिए वे बहाने ढूंढ रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp