Jaipur : अजमेर दरगाह के 814वें सालाना उर्स पर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश किये जाने की खबर है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू चादर लेकर अजमेर पहुंचे हैं. खबरों के अनुसार चादर पेश करने के बाद केंद्रीय मंत्री बुलंद दरवाजे पर मोदी का संदेश पढ़कर सुनायेंगे.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने जानकारी दी कि पीएम मोदी की ओर से उर्स में चादर भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि मंत्री रिजिजू का रविवार को कॉल आया था. उन्होंने उस समय कहा था कि फ्लाइट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में सेक्रेटरी के जरिए चादर भिजवा दी है.
हालांकि आज केंद्रीय मंत्री रिजिजू अजमेर पहुंच गये. अजमेर सर्किट हाउस में भागीरथ चौधरी, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार माल्यार्पण और साफा पहनाकर रिजिजू अजमेर का स्वागत किया.
इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की ओर से चादर पेश की गयी. चादर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद साबिर ने पेश की.
अहम खबर यह है कि इस साल ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम जैसी घटनाओं के बाद पाकिस्तान से आने वाले जायरीन उर्स में शामिल नहीं हो पायेंगे. आमतौर पर हर साल बड़ी संख्या में पाक जायरीन अजमेर आते हां. लेकिन इस बार उनके आने की संभावना नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment