Ranchi : राजकीय मुड़मा जतरा का दो दिवसीय आयोजन शक्ति खूंटा स्थल पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना एवं जल अर्पित कर शुरू हुआ. देशभर से हजारों लोग इस ऐतिहासिक जतरा में शामिल हुए. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने जतरा को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि हम अपने पूर्वजों की विरासत को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां थोड़ी दूरी पर रहन-सहन, खान-पान और बोली बदल जाती है. उन्होंने बताया कि रोहतासगढ़ से उरांव समाज के लोग जब यहां पहुंचे तो मुंडा समाज ने उन्हें बसाने का काम किया. मुड़मा स्थल मुंडा और उरांव समाज के मिलन और समागम के लिए जाना जाता है.
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यह जतरा साधारण नहीं है, बल्कि पुरखों की पहचान, सामूहिकता, एकता और भाईचारगी के विश्वास को बनाए रखने का प्रतीक है. उन्होंने जताया कि राजकीय मुड़मा जतरा के प्रति आस्था और ख्याति हमेशा बनी रहे, इसके लिए सकारात्मक प्रयास जारी रहेंगे.
Leave a Comment