Search

DSPMU में छात्रहित से जुड़े सवालों पर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स रेफरेंडम आयोजित

Ranchi : आज आइसा (AISA) द्वारा DSPMU परिसर में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स रेफरेंडम का आयोजन किया गया. इस जनमत संग्रह में विश्वविद्यालय छात्रहित से जुड़े 11 महत्वपूर्ण सवालों पर छात्रों से मतदान कराया गया. 

Uploaded Image

 

प्रमुख सवालों में समय पर सत्र संचालन, पेयजल और शौचालय की सुविधा, वाई-फाई और डिजिटल बोर्ड की उपलब्धता, लैंगिक उत्पीड़न निवारण के लिए GSCASH और ICC का गठन, लैब इंस्ट्रूमेंट्स की समुचित व्यवस्था, विषयवार नवीनतम पुस्तकें और शोध पत्रिकाएं, छात्रावास (हॉस्टल) की सुविधाएं, NEP 2020 के तहत फीस वृद्धि, छात्रसंघ चुनाव, खेल सामग्री, दूरदराज से आने वाले छात्रों के लिए बस सेवा जैसी सुविधाएं से जुड़े सवाल शामिल थे. विद्यार्थियों को हां या नहीं में उत्तर देना था.

 

स्टूडेंट्स रेफरेंडम के दौरान सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें छात्रों को आइसा की वैचारिक समझ से जोड़ने हेतु संगठन की केंद्रीय पत्रिका नई पीढ़ी वितरित की गई. इस रेफरेंडम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. साथ ही अन्य छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने मत दिए.

 

मतसंग्रह गणना की प्रक्रिया सोमवार 28 जुलाई 2025 को प्रशासनिक भवन के सामने संपन्न होगी जिसमें छात्रों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्रोफेसर और मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. 

 

मतगणना के पश्चात आइसा विश्वविद्यालय परिसर में छात्रहित से जुड़े मुद्दों को आगे बढ़ाएगा ताकि जो समस्याएं उजागर हुई हैं उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकार के समक्ष रखकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp