Search

UP : 17 साल के आदित्य ने बनाया AI टीचर रोबोट ‘सोफी’, सवाल समझकर खुद देती है जवाब

Lagatar Desk :  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के 17 साल के लड़के ने कमाल कर दिखाया है. शिव चरण इंटर कॉलेज के छात्र आदित्य कुमार ने सोफी नाम का एक AI टीचर रोबोट बनाया है. सोफी में LLM चिपसेट (Large Language Model Chipset)  लगा है, जिससे वह खुद बोलकर पढ़ा सकता है. साथ ही छात्रों के सवाल समझकर जवाब भी दे सकता है. यानी यह रोबोट टीचर की तरह काम करते हैं. 

 

 

सभी सवालों का सोफी ने दिया जवाब

डेमो के दौरान आदित्य ने सोफी से कई सवाल पूछे. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कौन-सी है, भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे, भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे, बिजली क्या है और 100 + 92 कितना होता है? रोबोट ने हर सवाल का सही जवाब दिया, जिससे उसकी समझ और सीखने की क्षमता का पता चलता है.

 

जब आदित्य सोफी को अपना परिचय देने को कहता है तो वह कहती है कि हेलो बच्चों... मैं एक AI टीचर रोबोट हूं, मेरा नाम सोफी है और मुझे आदित्य ने बनाया है. आगे सोफी कहती है कि मैं शिवचरण इंटर कॉलेज में पढ़ाती हूं. इसके बाद वह बच्चों से पूछती है कि क्या आप मुझसे कुछ जानना चाहते हैं?? 

 

आदित्य का मकसद: छात्रों की पढ़ाई में मदद

आदित्य ने बताया कि उन्होंने यह रोबोट इसलिए बनाया, ताकि बच्चे आसानी से पढ़ सकें और उनकी डाउट्स तुरंत दूर हो सकें. उन्होंने कहा कि अभी सोफी सिर्फ बोल सकती है, लेकिन जल्द ही इसे लिखने की क्षमता भी देंगे. आदित्य का मानना है कि अगर किसी दिन कोई टीचर अनुपस्थित हो, तो सोफी क्लास लेकर पढ़ा सकती है.  फिलहाल सोफी हिंदी में बातचीत करती है.

 

रिसर्च लैब की जरूरत पर जोर

आदित्य चाहते हैं कि हर जिले में ऐसी लैब हों जहां छात्र नई तकनीक पर काम कर सकें और अपने आइडिया को हकीकत में बदल सकें. स्कूल स्तर पर तकनीक और इनोवेशन का यह उदाहरण पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है. आदित्य की यह पहल दिखाती है कि सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp