Search

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म, कांग्रेस ने हल्ला बोला

Jalore : सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर हम राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं. हम यदि राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं तो देश सुरक्षित होता है. हमारे धर्म स्थलों को तोड़ा जाता है तो उनका फिर से पुनर्निर्माण भी होता है. इसे भी पढ़ें : स्वतंत्र">https://lagatar.in/if-the-last-bastion-of-independent-judiciary-falls-then-the-country-will-go-into-the-abyss-of-darkness-justice-nariman/">स्वतंत्र

न्यायपालिका का अंतिम गढ़ गिर गया, तो अंधकार के रसातल में चला जायेगा देश : जस्टिस नरीमन

योगी नीलकंठ महादेव मंदिर के एक कार्यक्रम में शामिल हुए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के जालोर में शुक्रवार को यह बात कही. वे यहां भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर के एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. इस क्रम में उन्होंने कहा, अयोध्या में 500 साल बाद भव्य राम मंदिर बन रहा है.योगी ने कहा कि अगर धर्म स्थलों को अपवित्र किया गया है, तो उनकी पुनर्स्थापना का एक अभियान चले. इसे भी पढ़ें :  बूढ़ा">https://lagatar.in/cm-gave-a-gift-to-budha-pahar-35-crore-land-scam/">बूढ़ा

पहाड़ को सीएम ने दी सौगात, 35 करोड़ का जमीन घोटाला, पठान की बल्ले-बल्ले, रांची में हारा भारत समेत कई खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

रामलला अगले एक वर्ष में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे

इस अभियान का फल है कि आप देख रहे होंगे कि अयोध्या में 500 वर्ष बाद मोदी जी के प्रयास से भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम पूरा होने जा रहा है. आज भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान राम के मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है. मैं बहुत प्रसन्न हूं कि रामलला अगले एक वर्ष में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. योगी आदित्यनाथ के सनातन धर्म वाले इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने हल्ला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हमारा सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. इसका मतलब सिख, जैन, बौद्ध, निरंकार, ईसाई और इस्लाम धर्म  खत्म. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp