Search

UP : कुख्यात अपराधी संदीप लोहार एनकाउंटर में ढेर, हाईवे पर ट्रक लूट व हत्याओं में था वांछित

Lagatar Desk :  यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश के बागपत में एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान कुख्यात अपराधी संदीप लोहार को मुठभेड़ में मार गिराया है. संदीप हाईवे पर ट्रक चालकों की हत्या और करोड़ों की लूट को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंग का सरगना था. 

 

मूवमेंट की सूचना पर घेराबंदी कर की कार्रवाई

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के अनुसार, बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र में मवीकलां के पास पुलिस को संदीप के मूवमेंट की सूचना मिली थी. रात के अंधेरे में जब पुलिस और एसटीएफ ने घेराबंदी की, तो संदीप ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि संदीप का गिरोह ट्रक चालकों के लिए एक खौफ का पर्याय बन चुका था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर काफी समय से प्रयास चल रहे थे. उसकी मौत से हाईवे लूट की घटनाओं में निश्चित तौर पर गिरावट आएगी. 

 

हत्या, लूट और डकैती के 16 से अधिक मामले थे दर्ज

संदीप लोहार पर कई गंभीर आरोप थे. उस पर हत्या, लूट और डकैती के 16 से अधिक मामले दर्ज थे. 15 मई को वह कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की निकेल प्लेट से लदे ट्रक की लूट के मामले में वांछित था. वह हाईवे पर सुनसान इलाकों में ट्रक चालकों की हत्या कर ट्रक और कीमती माल लूट लिया करता था. कानपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. 

 

चार राज्यों में फैला था अपराध का नेटवर्क

संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान, हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराजगंज का रहने वाला था. उसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र तक फैला हुआ था. पुलिस के मुताबिक, वह अब तक चार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर चुका था. 

 

Follow us on WhatsApp