Lagatar Desk : उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली कंटेनर से टकरा गई.
इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 43 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी स्थित जाहरवीर (गोगाजी) मंदिर दर्शन के लिए निकले थे. तभी देर रात करीब 2 बजे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद पलट गई ट्रैक्टर-ट्रॉली
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार 50 से 60 लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
सभी को कराया गया भर्ती
घायलों को तुरंत अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. 23 घायलों को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में और 10 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 10 को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
मरने वालों की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। सभी मृतक कासगंज जिले के सोरों इलाके के रहने वाले थे. इनमें ईयू बाबू (40 वर्ष), घनीराम (40 वर्ष), शिवांश (6 वर्ष), मोक्षी (40 वर्ष), रामबेटी (65 वर्ष), चांदनी (12 वर्ष), योगेश (50 वर्ष) और विनोद (45 वर्ष) शामिल हैं.
पुलिस की कार्रवाई
दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली संध्या (फरीदाबाद हरियाणा निवासी) के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. साथ ही, कंटेनर चालक की गिरफ़्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment