Bihar : बिहार मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे के बाद सभी मंत्री अपना-अपना पदभार संभाल रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) नेता दीपक प्रकाश ने शनिवार को बिहार पंचायती राज मंत्री का पदभार संभाला. पदभार संभालते ही बिहार कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री एक्शन में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.
#WATCH पटना | बिहार सरकार के मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा, "प्रशासनिक अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन और भविष्य की नई योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई... कुछ विशेष निर्देश जारी करने की भी ज़रूरत थी। कई जगहों पर देखा गया है कि पंचायती राज भवन बनाने में काम की गुणवत्ता जैसी… https://t.co/8bAi5iwM2n pic.twitter.com/aq3DSvUiiI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2025
इस दौरान मंत्री दीपक प्रकाश पत्रकारों पर भी भड़क गए. उन्होंने कहा कि आप लोग फॉर्मेलिटी में इतना समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं. इससे न सिर्फ मेरा समय, बल्कि विभाग का कीमती समय भी बर्बाद हो रहा है. कहा कि हमारा हर एक मिनट जनता के विकास और उनके हित में उपयोग होना चाहिए.
पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री दीपक प्रकाश ने मौके पर कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन और भविष्य की नई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. कई जगहों पर पंचायती राज भवनों के निर्माण में काम की गुणवत्ता उम्मीद के मुताबिक नहीं पाई गई है.
मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पंचायत स्तर पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक कमेटी बनाई जाएगी. इससे न सिर्फ काम की निगरानी होगी, बल्कि जवाबदेही तय होने के साथ लोकतंत्र भी मजबूत होगा और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment