New Delhi : आज सोमवार को मानसून सत्र के 11वें दिन भी लोकसभा में बिहार वोटर्स लिस्ट रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर हंगामा जारी रहा. आज लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बिहार SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग की और हंगामा शुरू कर दिया.
इस कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. बता दें कि दोनों सदनों में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई. खबर है कि लोकसभा में आज केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025 और नेशनल एंटी-डोपिंग एक्ट (अमेंडमेंट) बिल, 2025 पेश करेंगे.
उधर राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने के बाद मौजूदा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। सांसदों ने उनके सम्मान में मौन रखा, इसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment