Search

एमएमसीएच के GNM कॉलेज में मरीज की मौत के बाद हंगामा, शहर थाने में केस दर्ज

Palamu: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने हंगामा किया है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने यहां स्वास्थयकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में लगे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जीएनएम कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया गया. हालांकि मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा इस संबंध में महामारी एक्ट एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध स्थानीय शहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से अन्य मरीजों का उपचार प्रभावित होता है. महामारी की इस दौर में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर काम करते हैं. इस दौरान कई चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं उनके परिजन भी संक्रमित हुए हैं. ऐसे में उनके साथ दुर्व्यवहार की घटना निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि मौत की घटना दुखद है, लेकिन गुस्से में किसी का नुकसान करना कहीं से भी उचित नहीं है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp