Kolkata/ New Delhi : अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान हुए हंगामे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये हैं. ममता बनर्जी भाजपा के निशाने पर है. दरअसल आज शनिवार को साल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में मेसी के आते ही अव्यवस्था फैल गयी.
Messi alongside India’s best footballers — according to the Congress! 🤦♂️
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 13, 2025
This isn’t just embarrassing, it’s downright ridiculous.
Either they don’t understand football, or they think the public doesn’t. pic.twitter.com/yxbjfEGs7H
मेसी को देख नहीं पाने से नाराज दर्शकोें ने स्टेडियम में भारी तोड़फोड़ की. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे केस की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं. पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया है. फुटबॉल प्रेमियों को आश्वासन दिया गया है कि उनके टिकट के पैसे वापस कर दिये जायेंगे.
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लियोनेल मेसी और फुटबॉल प्रेमियों से माफी मांगी है, उन्होंने कहा कि वह इस घटनाक्रम से गहराई से आहत और स्तब्ध हैं. भाजपा ने इस घटना को बंगाल और फुटबॉल दोनों का अपमान बताया है. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर सीधे निशाना साधा है,
फैंस का कहना है कि यह बेहद निराशाजनक घटना है. लियोनेल मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए आये. सभी नेता और मंत्री उनके चारों ओर जमा थे. हम कुछ भी नहीं देख पाये. विजिबिलिटी भी अच्छी नहीं थी. उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली. वे आये और चले गये.
दरअसल आज शनिवार को अर्जेंटीनी फुटबॉलर मेसी अपने बहुचर्चित G.O.A.T टूर के तहत साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे थे. मेसी के साथ उरुग्वे के दिग्गज फुटबॉल लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे.
लेकिन कुप्रबंधन के कारण वह नाराज हो गये 10 मिनट के अंदर ही मैदान छोड़कर जाने लगे. इस खबर के फैलते ही दर्शकों के सब्र का बांध टूट गया. महंगे टिकट खरीदकर स्टेडियम पहुंचे हजारों फुटबॉल प्रेमियों में निराशा छा गयी.
दर्शकों ने मैदान में घुस कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोग मैदान में बोतलें फेंकने लगे. होर्डिंग्स को नुकसान पहुंचाया. मैदान में कुर्सियां फैंकी.सुरक्षा बल हालात संभालते दिखे. सुरक्षा बलों ने आयोजकों मेसी सहित अन्य वीवीआईपी को कड़ी सुरक्षा में स्टेडियम से बाहर निकाला
स्टेडियम में कुप्रंधन और स्टेडियम में तोड़फोड़ को लेकर भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला, कहा कि वह मगरमच्छ के आंसू बहा रही हैं.आरोप लगाया कि इस तरह की अव्यवस्था और भ्रष्टाचार तृणमूल कांग्रेस की सरकार की कार्यशैली में शामिल हो चुका है.
मालवीय ने कहा कि इस घटना के कारण बंगाल के लोगों की भावनाओं और फुटबॉल प्रेमियों का अपमान हुआ है. भाजपा नेता ने राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास और मंत्री सुजीत बोस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, उन्हें पद से हटाने की मांग की. साथ ही दर्शकों के टिकट का पूरा पैसा रिफंड करने की मांग की.
भाजपा की बंगाल इकाई ने मुख्यमंत्री व खेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है. पार्टी ने टिकट घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से 8,000 से 10,000 रुपये तक वसूले गये और मेसी के दौरे को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment