Lagatar desk : एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपनी अतरंगी और क्रिएटिव ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने एक ऐसी अनोखी ड्रेस पहनी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
वायरल वीडियो में उर्फी पैपराजी के सामने अपने टूटे दिल का जिक्र करती नजर आती हैं. हालांकि असल में उनका दिल नहीं टूटा है.उनके आउटफिट पर एक दिल का क्रिएटिव डिज़ाइन था, जो अचानक टूटता है और फिर जुड़ जाता है. इस अंदाज को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब सराहा.
वैलेंटाइन डे के लिए स्पेशल ड्रेस
वीडियो में उर्फी पैपराजी को अपनी ड्रेस के बारे में बताती हैं और कहती हैं -वैलेंटाइन डे आने वाला है, इसलिए ये ड्रेस पहन रही हूं.इस दौरान पीछे से एक्ट्रेस निया शर्मा भी आती हैं और उर्फी की ड्रेस देखकर हैरान रह जाती हैं.
करियर फ्रंट पर उर्फी
उर्फी जावेद हाल ही में रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन के सेट पर दिखीं. उन्होंने पहले भी कई रियलिटी शो में हिस्सा लिया है, जैसे कि ‘फॉलो कर लो यार’, ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’, और ‘ट्रेटर्स’. उर्फी ने अपनी ही लाइफ पर आधारित शो भी किया है, जिससे उनके फैंस को उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का अंदाजा मिलता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment