Search

अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के 70 से अधिक ठिकाने एयर स्ट्राइक कर ध्वस्त कर दिये

 Syria : अमेरिकी सेना द्वारा सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किये जाने की खबर है. पिछले सप्ताह अमेरिकी सैन्य कर्मियों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए अमेरिका ने बम बरसाये.  

 
आतंकियों के हथियार भंडार, बुनियादी ढांचों पर हमला किया गया. खबरों के अनुसार  हमले में 100 से अधिक सटीक हथियारों (प्रिसिजन म्यूनिशन्स) का इस्तेमाल किया गया.  

 

F-15E स्ट्राइक ईगल, A-10C वारथॉग और AH-64E अपाचे ने जम कर बम बरसाये.  अहम बात यह रही कि   हथियारों पर शहीदों के नाम लिखे गयेथे.

 

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि सीरिया में ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक जारी है. यह कार्रवाई शनिवार, 13 दिसंबर को मध्य सीरिया के पलमायरा इलाके में अमेरिकी सुरक्षा बलों पर हुए हमले को लेकर की गयी है. इस हमले में अमेरिकी सेना के दो जवान और एक स्थानीय ट्रांसलेटर की मौत हो गयी थी.

 

जवाबी कार्रवाई में हमलावर को भी मार दिया गया.  हेगसेथ ने अनुसार ऑपरेशन हॉकआई के तहत ISIS के आतंकियों के 70 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किये गये हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके थे कि इस हमले का बदला लिया जायेगा.

 

हेगसेथ ने चेताया कि दुनिया के किसी भी हिस्से में अमेरिकियों को निशाना बनाया गया, तो अमेरिका हमलावरों को ढूंढ़ कर मारेगा. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार एयर स्ट्राइक मध्य सीरिया में की गयी. ISIS से जुड़े दर्जनों ठिकानों सटीक और व्यापक हमला किया गया.

 

ट्रंप ने कहा कि सीरिया में ISIS द्वारा अमेरिकी सैनिकों की बर्बर हत्या का बदला लेने के लिए अमेरिका सीरिया में ISIS के ठिकानों पर जोरदार हमले कर रहा है.

 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp