Search

ज्ञान का उपयोग समाज और देश की भलाई के लिए करें :  राज्यपाल

Dhanbad :  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि तकनीकी विकास का साधन ही नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी बन सकता है. ज्ञान का उपयोग व्यक्तिगत सफलता के लिए नहीं बल्कि समाज और देश की भलाई के लिए करें. वे शुक्रवार को आईआईटी आईएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा का धनी राज्य है. विकास सतत और समावेशी होना चाहिए.

 

डिग्री पहचान देती है कर्म और चरित्र सम्मान दिलाता है


राज्यपाल ने कहा कि डिग्री पहचान देती है. कर्म और चरित्र सम्मान दिलाता है. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जब मैं श्रम मंत्रालय में काम करता था तो महिलाओं को रात्रि में अंडरग्राउंड माइंस में काम करने का निर्णय लिया था. इस पर काफी सारी लड़कियों ने इस निर्णय को सराहा और शुभकामनाएं भी दीं. 

 

विद्यार्थियों को दी नसीहत


राज्यपाल ने विद्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि आप जीवन की उस राह पर अग्रसर हो रहे हैं, जहां ज्ञान व मूल्य की वास्तविक परीक्षा होगी. जो शिक्षा प्राप्त की है वही सबसे बड़ी पूंजी बनेगी. जब नए सफर की ओर बढ़ रहे हैं, तो देश भी नए युग की ओर अग्रसर हो रहा है. डिजिटल इंडिया अभियान ने देश को नई ऊंचाईयां दी हैं. आज भारत विश्व का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट नेटवर्क बन गया है. राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp