: नगर परिषद क्षेत्र में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित
दुकानदार घूम-घूमकर ढूंढ़ते हैं नेटवर्क
जन वितरण प्रणाली का राशन देने के लिए दुकानदारों को घूम-घूमकर नेटवर्क ढूंढना पड़ता है. पलामू जिले के मनातू, छतरपुर, हरिहरगंज, रामगढ़, चैनपुर और पांडू अति नक्सली क्षेत्र है जहां नेटवर्क की समस्या हमेशा बनी रहती है. इन जगहों के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का कहना है कि नेटवर्क नहीं रहने पर 3 से 5 किलोमीटर ऊंचे जगह या पहाड़ पर जाकर नेटवर्क ढूढ़ते हैं. कभी-कभी तो नेटवर्क नहीं पकड़ता है तो राशन लेने आया व्यक्ति नाराज हो जाता है. उनका आरोप होता है कि सब बहाना है, राशन गबन करने के फेर में ये लोग रहते हैं. दुकानदारों को ये सब सुनना पड़ता है. नाराज लोगों को दुकानदार मनाते रहते हैं.alt="" width="500" height="700" /> इसे भी पढ़ें-40">https://lagatar.in/40-jas-officers-became-ias-corruption-accused-gopalji-tiwari-also-promoted/">40
JAS अधिकारी बने IAS, भ्रष्टाचार के आरोपी गोपालजी तिवारी को भी प्रोन्नति
डोंगल उपलब्ध कराने की कोशिश
इस बाबत पलामू जिला आपूर्ति पदाधिकारी शबीर अहमद ने बताया कि ये समस्या सुनने को मिल रही है. समस्या को दूर करने के लिए डोंगल प्रयोग किया जा रहा है. 75 डोंगल उपलब्ध कराया गया है. पलामू में जहां पर नेटवर्क की समस्या रहती है उस जगह को चिन्हित कर वहां के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को डोंगल उपलब्ध कराया जाएगा.alt="" width="600" height="500" />

Leave a Comment