Search

उसुर्ला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे

New Delhi : यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि  के रूप में शामिल होंगे.


खबरों के अनुसार उनके भारत दौरे ते क्रम में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा हो सकती है.

 

जानकारों का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर यूरोपीय संघ के शीर्ष नेतृत्व को मुख्य अतिथि बनाना प्रतीकात्मक रूप से अहम है.

 

उन्हें आमंत्रित किये जाने से यूरोपीय संघ के साथ राजनयिक और आर्थिक संबंधों को गहरा करने की भारत के इरादे की स्पष्ट झलक मिलती है.

 

उसुर्ला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा को ऐसे समय में आमंत्रित किया गया है,जब भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों में मधुरता आयी है 

 

अहम बात यह है कि भारत और यूरोपीय संघ ने 8 दिसंबर को दिल्ली में लंबे समय से रुकी हुई मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत फिर से परवान चढी है.

 

 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पूर्व में कह चुके हैं कि भारत और यूरोपीय संघ की एफटीए पर बातचीत आगे बढ़ रही है. 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp