Lucknow : अवैध धर्मांतरण के आरोपों में गिरफ्तार सरगना छांगुर उर्फ जलालुद्दीन को आज सोमवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किये जाने की खबर आयी है. जानकारी के अनुसार लखनऊ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कोर्ट में 14 दिन की कस्टडी रिमांड की अर्जी दायर की थी.
इस मामले में सुनवाई के लिए छांगुर को भारी सुरक्षा के बीच आज लगभग 2.30 बजे कोर्ट लाया गया. कोर्ट में ईडी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. सुनवाई के बाद ईडी कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूर की है
प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में दलील दी कि छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब तलब किये जाने हैं.ईडी ने कोर्ट में कहा कि छांगुर के खिलाफ ऐसे पुख्ता सबूत हैं जो यह दर्शाते हैं कि उसने विदेशी फंडिंग के ज़रिए बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराया.
एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि छांगुर को यह फंडिंग कहां से और किस माध्यम से मिली. छांगुर उर्फ जलालुद्दीन किन एनजीओ, संस्थाओं या लोगों से उसका संपर्क था और इन पैसों का इस्तेमाल किन गतिविधियों में किया गया. सुनवाई के बाद ईडी कोर्ट ने छांगुर बाबा की पांच दिन की रिमांड मंजूर की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment