Vaishali : बिहार से महिला-पुरुष की गंड़क नदी में कूदने का मामला सामने आया है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. वैशाली के हाजीपुर में मंगलवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र में महिला-पुरुष ने नदी में छलांग लगा दी.
दोनों की आवाजें सुनकर आसपास के लोग और खेत में काम कर रहे दौड़ पड़े. गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला मगर पहले ही पुरुष की मौत हो चुकी थी और महिला की सांसे चल रही थी. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस महिला-पुरुष दोनों को लेकर अस्पाताल ले गई जहां चिकित्सकों ने महिला को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. दोनों के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. दोनों की तस्वीरें सभी थानों में भेजी गई है.
सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के माध्यम से पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस का अनुमान है कि दोनों पति-पत्नी हो सकते हैं. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के कारणों का भी पुलिस जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment