Vaishali : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आपसी विवाद में फायरिंग की घटना हुई है. ताजा मामला वैशाली के नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट का है.
मंगलवार देर रात दो पक्षों में हुई मामूली बहस ने भयंकर रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट व गोलियां चलने लगी. इस घटने में तीन लोग घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई.
जानकारी के अनुसार घायल युवक का आरोप है कि वह दवा लेकर वहां से गुजर रहा था तभी मिथुन नामक युवक ने उसे रोका और गाली देने लगा. वह नशे में था. मेरे विरोध करने पर मुझे पीटा गया.
उसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट शुरू हो गई. पत्थरबाजी, लाठी-डंडे चलने लगे. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है.
घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया है. विवाद के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment