Search

वैशाली: फैक्ट्री में संदिग्ध हालात में गार्ड का मिला शव , मचा हड़कंप

Vaishali : जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक आटा मिल फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थिति में एक सुरक्षा गार्ड का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.

 

ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला गया

घटना की सूचना डायल 112 और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अरविंद पासवान को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फैक्ट्री के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई. इसके बाद गार्ड के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया.

 

15 वर्षों से कर रहे थे नौकरी

 

मृतक की पहचान 54 वर्षीय विनोद तिवारी के रूप में हुई है, जो भोजपुर जिले के गरहनी थाना क्षेत्र के बरौरा गांव निवासी थे. वे पिछले 15 वर्षों से इसी फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत थे. पहले यह फैक्ट्री सरिया निर्माण का काम करती थी, लेकिन हाल ही में इसे आटा मिल में परिवर्तित कर दिया गया है.

 

परिवार को मिली सूचना, बेटा पहुंचा मौके पर

मृतक के पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि सुबह उन्होंने अपने पिता को कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद दूसरे नंबर पर कॉल करने पर उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही वे हाजीपुर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनके पिता नियमित रूप से फैक्ट्री में कार्यरत थे और किसी तरह की पारिवारिक या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं थी.

 

कैसे हुआ खुलासा

 

मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में दो सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. बीती रात दोनों ने खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. सुबह जब एक गार्ड जगा और विनोद तिवारी को जगाने गया, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला और कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. शक होने पर उसने कंपनी प्रबंधन को सूचना दी.प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद विनोद तिवारी का शव कमरे के भीतर पड़ा मिला.

 

पुलिस जांच में जुटी

 

औद्योगिक थाना प्रभारी अरविंद पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp