Vaishali : वैशाली जिले के भगवतीपुर सहदेई बुजुर्ग गांव में जीजा ने अपने ही साले को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल युवक अपनी बहन को विदा कराने के लिए बहनोई के घर पहुंचा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों जीजा-साले में विवाद हो गया और जीजा ने साले को गोली मार दी दी.
बताया जा रहा है कि जनदाहा के कजरी बुजुर्ग निवासी संतोष पासवान का बेटा अनीक कुमार अपनी बहन पूजा कुमारी को विदा कराने के लिए भगवतीपुर सहदेई बुजुर्ग गया था.
इसी दौरान अनीक कुमार का उसके जीजा नीरज कुमार के साथ घरेलू विवाद को लेकर बहस हो गया. इसी बीच आरोपी जीजा ने घर से हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी. दो राउंड हुई फायरिंग में एक गोली अनिक को लग गई. गोलीबारी की घटना के बाद हड़कंप मच गया.
परिजनों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सहदेई थाने के पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment