Search

वैशाली : लॉन्ड्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गैंस सिलेंडर भी फटा

Vaishali : जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम गुरु चौक के पास एक लॉन्ड्री  की दुकान में आग लग गई. स्थानीय लोगों के अनुसार आग की शुरुआत शॉर्ट सर्किट से हुई और यह तेजी से फैल गई.आग ने पास के घर में रखे घरेलू गैस सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जो जोरदार धमाके के साथ फट गया. धमाके की आवाज दूर तक गूंजी और आग ने विकराल रूप ले लिया.दुकानदार का पूरा सामान जलकर राख हो गया. इसमें घरेलू उपयोग की वस्तुएं, कपड़े, बर्तन और नकदी शामिल हैं. शुरुआती अनुमान के अनुसार नुकसान लाखों रुपये का हुआ है.

 

आग बुझाने का प्रयास


घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने पानी डालकर आग काबू करने की कोशिश की. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. टीम जब तक पहुंची, तब तक घर का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था. फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया.

 

जान-माल की सुरक्षा


इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. दुकानदार और उनका परिवार सुरक्षित बाहर निकल आए.जंदाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत मिली है और प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की पुष्टि हुई है. बिजली विभाग को भी सूचना दे दी गई है. जिला अधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.

 

दुकानदार ने कहा कि सालों की मेहनत की कमाई एक पल में खत्म हो गई है और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और लोग रात भर पड़ोस की निगरानी करते रहे.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp