Vaishali : जिले के लालगंज क्षेत्र में बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां रामपुर चौक के फकुली मुख्य मार्ग पर स्कूल जा रही दो छात्राओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इतना ही नहीं ट्रक दोनों छात्रों को करीब 200 मीटर तक घसीटते ले गई. इस हादसे में दोनों छात्रों को काफी चोट आई है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है .
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, आशा और लक्ष्मी कुमारी साइकिल से स्कूल जा रही थी. दोनों सर्विस रोड से मुख्य सड़क पर आ रही थीं, तभी सामने से तेज रफ्तार ट्रक आया और दोनों को टक्कर मारते हुए करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया.
गांव के लोगों ने तुरंत दोनों छात्राओं को ट्रक के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद आशा को गंभीर हालत में मुजफ्फरपुर और लक्ष्मी को पटना रेफर किया गया. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं,
आक्रोशितों ने सड़क जाम की
हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और टायर जलाकर मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया. सूचना पाकर बेलसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.
लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप
स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि खतरनाक मोड़ पर वाहन चालकों को अपनी गति कम करनी चाहिए, लेकिन तेज रफ्तार वाहन रोजाना इसी तरह सड़क पर चलते हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से स्कूल मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
पूर्व ग्राम प्रमुख शशि भूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि अचानक बालू लदा डंपर तेज रफ्तार से आया और छात्राओं को टक्कर मारते हुए दूर तक घसीटा. उन्होंने कहा कि मैं भी भागकर अपनी जान बचा सका, वरना मेरे साथ भी बड़ा हादसा हो जाता.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment