Search

वैशाली: तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार

Bihar : वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां महुआ मोड़ के पास गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने सड़क पार कर रही एक महिला को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई है.

 

मृतका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के चकबलाधारी गांव निवासी स्वर्गीय विजय पासवान की 40 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है. मृतका के देवर पवन पासवान ने बताया कि भाभी की तबीयत खराब थी और उस समय वह दवा लेने जा रही थीं. तभी महुआ मोड़ के पास सड़क पार करते समय हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

 

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए NH-22 को महुआ मोड़ के पास जाम कर दिया. फिर बाद में सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है.

 

वहीं, घटना को अंजाम देकर भागते ट्रक का स्थानीय लोगों ने पीछा किया और उसे काजीपुर थाना क्षेत्र में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक हिरासत में है. इधर महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.   

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp