Search

वैशाली : विवाहिता का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Bihar : वैशाली में 9 दिनों से लापता विवाहिता का शव मुजफ्फरपुर जिले के पारू से बरामद किया गया है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस के सामने ही आक्रोशित लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर ही विवाहिता का दाह संस्कार कर दिया. 

 

यह घटना वैशाली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव की है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिस कारण खुद ही तलाश कर शव को बरामद किया.

 

मृतका के ससुराल के सामने ही किया अंतिम संस्कार 

 

बता दें कि देर रात लगभग 1 बजे परिजन शव लेकर आरोपी ससुराल वालों के घर पहुंचे. उनके दरवाजे पर ही शव का दाह संस्कार कर दिया. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के कथैया निवासी प्रशांत कुमार ने अपनी बेटी शिवांगी की शादी वैशाली थाना क्षेत्र के नंलालपुर गांव निवासी परमहंस तिवारी के पुत्र शुभम के साथ इसी साल 12 फरवरी को की थी. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से दहेज में पैसा और गाड़ी के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे.

 

इसी बीच 12 अगस्त को पति समेत ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया. हालांकि, 13 अगस्त को परिजन जब विवाहिता के ससुराल पहुंचे तब सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.


थाना प्रभारी वैशाली रवींद्र पाल ने बताया कि एक विवाहिता कि हत्या का मामला दर्ज किया गया. मालूम चला कि मुजफ्फरपुर में एक महिला शव अज्ञात अवस्था में मिला है. जिसकी पहचान होने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. परिवार वालों ने लड़के के दरवाजे पर दाह संस्कार कर दिया है. जबतक हम लोग को सूचना मिलने पर पहुंचे तब तक चिता पर आग लगा दी गई थी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp