Vaishali : जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनुआ गांव में बुधवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतका की पहचान 22 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया.
पिता ने दामाद समेत चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतका के पिता विजय कुमार सिंह, जो सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर नौरंगाबाद गांव के निवासी हैं, उन्होंने अपनी बेटी की हत्या के लिए दामाद रणजीत सिंह, उसके चाचा, बहन और बहनोई को जिम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने बताया कि डेढ़ साल पहले चांदनी की शादी रणजीत सिंह से की गई थी. आरोप है कि रणजीत नशे का आदी था और अक्सर चांदनी के साथ मारपीट करता था. विजय कुमार सिंह ने यह भी बताया कि इससे पहले भी ससुराल पक्ष द्वारा उनकी बेटी के साथ शारीरिक प्रताड़ना की गई थी, लेकिन उस समय समझौते के बाद मामला शांत हो गया था.
छह महीने की बच्ची को पीछे छोड़ गई चांदनी
चांदनी की एक छह महीने की बेटी भी है. परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 11 बजे उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि चांदनी की तबीयत खराब है. जब वे मनुआ गांव पहुंचे, तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी.परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए.
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.इस मामले में सदर थाना अध्यक्ष यशोदानंद पांडे ने बताया -नवविवाहिता की मौत इलाज के दौरान होने की सूचना मिली है. अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
महिला सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मामला
यह मामला दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और महिला सुरक्षा से जुड़े गंभीर और संवेदनशील मुद्दों की ओर इशारा करता है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment