Vaishali : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है, लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग है. इस बार कई जगहों पर जनता के गुस्से का सामना भी उम्मीदवारों को करना पड़ रहा है. गांव-गांव में नेता वोट मांगने पहुंच रहे हैं, पर स्वागत के बजाय विरोध का सामना भी उन्हें करना पड़ रहा है.
वैशाली जिले की दयालपुर पंचायत में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह को वोट मांगने के दौरान ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जब विधायक वोट मांगने पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और जोरदार नाराजगी जताई.
ग्रामीणों ने कहा कि विधायक जी दस साल में पहली बार वोट मांगने आए हैं. पहले जब लोग अपनी समस्या लेकर मिलने गए थे, तो उनके बॉडीगार्ड ने भगा दिया था. लोगों ने सवाल किया कि जिस विधायक से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़े, वह जनता के किस काम का.
ग्रामीणों ने विधायक से दस साल के कामकाज का हिसाब मांगा और सड़कों की बदहाली को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने बिना सड़क बने ही उसका उद्घाटन कर दिया. कई लोगों ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में क्षेत्र में नई सड़क तक नहीं बनी है.
गांव वालों ने यह भी सवाल उठाया कि दस साल पहले मंदिर निर्माण के लिए फंड नहीं था, तो अब अचानक फंड कैसे आ गया. उनका आरोप है कि बिना काम किए ही पैसे स्वीकृत कर लिए गए.
जब माहौल गरमाने लगा तो विधायक अवधेश सिंह ने सरकार की योजनाओं और सिस्टम के बारे में समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में देरी प्रशासनिक कारणों से हुई है.
लेकिन जनता ने उनकी सफाई सुनने से इनकार कर दिया. जब विधायक ने ‘बड़े भाई-छोटे भाई’ की बात करते हुए माहौल शांत करने की कोशिश की, तब लोगों ने और जोर से विरोध करना शुरू कर दिया.
स्थिति बिगड़ती देख विधायक के समर्थकों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस बीच हंगामा बढ़ता गया और विधायक को वहां से निकलना पड़ा. ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए उन्हें गांव से बाहर तक खदेड़ दिया.



Leave a Comment