Vaishali : बिहार से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां एक शिक्षिका का शव फंदे से झूलता मिला है. ताजा मामला वैशाली के कटहरा थाना क्षेत्र का है. जहां प्रिया भारती नाम की बीपीएससी शिक्षिका का शव किराये के मकान में फंदे से झूलता मिला.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब परिजन प्रिया को उठाने के लिए गए तो देखा कि उसका शव फंदे से झूल रहा है. शव देखते ही पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई. ससुरालवालों ने तुरंत प्रिया को नीचे उतारा मगर उस समय काफी देर हो चुकी थी. घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए.
घटना की जानकारी प्रिया के घर वालों को दी गई. प्रिया की मौत की खबर सुनते ही मायके वालों के पैरो तले जमीन खिसक गई. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि प्रिया का ससुराल वालों से विवाद चल रहा था उन लोगों ने ही प्रिया की जान ली है.
प्रिया सेहान गांव में किराये के मकान में अपने पति के साथ रहती थी. उसकी एक छोटी बच्ची भी है. प्रिया खाजेचांद छपरा मध्य विद्यालय में शिक्षिका है.
घटना की सूचना पर पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस प्रिया के पति और सुसरालवालों से पूछताछ कर रही है.
प्रिया के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि वह किसी बीमारी से जूझ रही है. मेरी आत्महत्या के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं. इसके लिए किसी को दोषी न ठहराया जाए.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment