Search

वैशाली : मॉर्निंग वॉक पर गई महिला गंगा नदी में डूबी, तलाश जारी

Vaishali : जिले में सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जब मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला अचानक गंगा नदी की तेज धारा में बह गई. महिला की पहचान शिला देवी के रूप में हुई है, जो अरुण महतो की पत्नी थी. वे देसरी प्रखंड के भिखनपुरा गांव (वार्ड नंबर 3) की निवासी थी.

 

 भीषण कटाव बना हादसे की वजह


यह घटना सहदेई प्रखंड के गनियारी क्षेत्र में हुई, जहां बीते कई दिनों से गंगा नदी के किनारे पर गंभीर कटाव जारी है.सोमवार सुबह शिला देवी टहलते-टहलते कटाव क्षेत्र तक पहुंच गई. जानकारी के अनुसार, अचानक मिट्टी धंस गई और वह गंगा नदी में गिर गई. 


शव की तलाश में गए ग्रामीण भी फंसे तेज धार में

महिला के डूबने की खबर फैलते ही स्थानीय लोग नाव लेकर शव की तलाश में नदी में उतरे, लेकिन गंगा की तेज धारा में आधा दर्जन लोग फंस गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी.

 

SDRF की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि, शिला देवी का शव अभी तक नहीं मिल पाया है.

 

जांच जारी, तेज बहाव बना चुनौती

स्थानीय पुलिस के अनुसार, महिला के डूबने की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान जारी है. गंगा में इस समय बहाव बहुत तेज़ है, जिससे सर्च ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं. आशंका जताई जा रही है कि शव काफी दूर तक बह गया होगा.

 

स्थानीय प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गंगा किनारे कटाव क्षेत्रों से दूर रहें, क्योंकि मिट्टी कमजोर होने के कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp