New Delhi : अनंत अंबानी के जामनगर(गुजरात) स्थित वनतारा वन्यजीव अभयारण्य के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका का तेजी से निपटारा किये जाने को लेकर कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट पर तंज कसा है. याद करें कि कल SC द्वारा गठित एसआईटी ने वनतारा वन्यजीव अभयारण्य को क्लीनचिट दे दी है.
इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि काश सीलबंद लिफाफा वाली व्यवस्था के बिना इतनी ही तेजी से सभी मामलों का निस्तारण सुप्रीम कोर्ट करता. एसआईटी की रिपोर्ट के हवाले से सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सोमवार को कहा था कि वनतारा में पशुओं को रखने के लिए सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.
वहां रखे गये जानवरों को कानून के अनुसार खरीदा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है. न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति पी बी वराले की पीठ ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेते हुए और कहा कि एसआईटी ने वनतारा में अनुपालन और नियामक उपायों को लेकर संतोष व्यक्त किया है.
इसे लेकर पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, जब वह तय कर ले तो भारतीय न्यायिक प्रणाली सबसे तेज गति से चलती है, जबकि देरी उसकी पहचान बन गयी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment