Lagatar desk : वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इसी बीच एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. वरुण के परिवार के एक बेहद करीबी सदस्य का निधन हो गया है, जिससे अभिनेता पूरी तरह टूट गए हैं. इस दुखद खबर की जानकारी खुद वरुण ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
पालतू कुत्ते एंजेल का हुआ निधन
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पालतू कुत्ते एंजेल का निधन हो गया है. पोस्ट के साथ उन्होंने एक प्यारा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एंजेल के साथ बिताए गए कई खूबसूरत पल दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वरुण की पत्नी नताशा दलाल भी एंजेल के साथ नजर आ रही हैं.
इमोशनल नोट में छलका दर्द
वरुण ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा -रेस्ट इन पीस एंजेल. आज स्वर्ग को एक और फरिश्ता मिल गया. एक प्यारी पपी और जोई की बेहतरीन बहन बनने के लिए धन्यवाद. हम तुम्हें बहुत याद करेंगे. फिर मिलेंगे.
वरुण का यह पोस्ट देखकर साफ है कि एंजेल उनके लिए सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा थी. अभिनेता कई बार जानवरों के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर चुके हैं और अपने पालतू कुत्तों को बच्चों की तरह मानते हैं.
सेलेब्स ने जताया शोक
वरुण की इस पोस्ट पर कई फिल्मी सितारों ने कमेंट कर दुख जताया है. अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हैरानी और दुख जताते हुए लिखा -क्या? वहीं मौनी रॉय और जोया अख्तर ने भी शोक व्यक्त किया. सोफी चौधरी ने लिखा -बहुत दुख हुआ. एंजेल अब फरिश्तों के साथ है.
वर्कफ्रंट: ‘बॉर्डर 2’ में दिखेंगे वरुण
काम की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है और ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment