Search

वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन ने भरी रफ्तार, नई दिल्ली की ओर बढ़ा जोश व जज्बा

Ranchi : वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन की शुरुआत पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ हुई. पहले दिन प्रतिभागियों ने कठिन रास्तों को हिम्मत और मेहनत से पार किया. साइक्लोथॉन दल ने रामगढ़ छावनी तक की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और रात्रि विश्राम किया गया. पहले चरण की सफलता ने इस अभियान को मजबूत शुरुआत दी.

 

Uploaded Image

 

दूसरे दिन रामगढ़ छावनी से साइक्लोथॉन के अगले चरण को हरी झंडी दिखाई गई. इस मौके पर सिख रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, राज्य के गणमान्य लोग और एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे. दल ने आत्मविश्वास के साथ नई दिल्ली की ओर अपनी यात्रा जारी रखी और तय दूरी पूरी की. कठिन रास्तों पर भी कैडेट्स ने मजबूत इच्छाशक्ति और शानदार सहनशक्ति का परिचय दिया.

 

Uploaded Image

 

रास्ते में जगह-जगह लोगों ने साइक्लोथॉन का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. आम नागरिकों ने युवाओं के अनुशासन, समर्पण और ऊर्जा की सराहना की. यह साइक्लोथॉन महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ देश के युवाओं की ताकत और संकल्प को दर्शा रहा है.

 

हजारीबाग पहुंचने पर साइक्लोथॉन दल का भव्य स्वागत किया गया. यहां एनसीसी कैडेट्स और टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” विषय के माध्यम से लोगों को साइक्लोथॉन के उद्देश्य की जानकारी दी. विश्राम स्थल पर वीर बिरसा मुंडा के साहस और बलिदान से जुड़े प्रेरक प्रसंग भी साझा किए गए.

 

रामगढ़ से हजारीबाग तक की यात्रा के दौरान जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिला, जिससे सुरक्षा और व्यवस्था सुचारु रही. हजारीबाग में रात्रि विश्राम के बाद साइक्लोथॉन दल अगले दिन बराचट्टी के लिए रवाना होगा.

 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp