Search

सब्जी महंगी, आमदनी कम, बिगड़ा घर का बजट

संवाददाता 

Ranchi: झारखंड में लगातार बारिश हो रही है. जिसने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. वहीं आम लोगों की रसोई पर इसका असर पड़ा है. सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. लोगों की बजट पर बुरा प्रभाव डाला है. पॉकेट खाली कर दिया है. लोग गिने चुने ही सब्जियां खरीदकर घर ले जा रहे है.

 

सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि रांची में पिछले एक महीने से बारिश हो रही है. खेती करने का समय नही दिया है. खेत में लगी फसल बंधा गोभी, हरी मिर्ची, फूल गोभी लगी हुई थी. जिससे खेतों में पानी भर गया है, फसलें बर्बाद हो गई हैं. अधिकांश सब्जियां बिहार से पहुंच रही है. जिसके कारण सब्जियों के दामों में काफी इजाफा हुआ है.

 

महज 1000 रुपये में सिर्फ नाम की सब्जी

 

सब्जी विक्रेता ने बताया कि अब एक हजार रुपए में भी झोला नहीं भर रहा है. बाजार में इस समय बोदी 80 रुपए किलो, गाजर 40, बैंगन 60, कद्दू 30, भिंडी 40, नेनुआ 50, टमाटर 40, खीरा 30, झिंगी 50, फरसबीन 160 और शिमला मिर्च 120 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मूली और प्याज तो 20 रुपए किलो हैं, लेकिन अदरक 80 और हरी मिर्च 120 रुपए किलो तक पहुंच गई है. इतना ही नहीं, फूलगोभी 100, बंधा गोभी 60, खेखसा 80, जोकि और संधना 100-120 रुपए किलो में बिक रही हैं. बास 120 रुपए किलो है और धनिया पत्ता तो 100 ग्राम के लिए 30 रुपए वसूले जा रहे हैं.

Follow us on WhatsApp