Ranchi : मोरहाबादी वेंडर मार्केट के दुकानदार लंबे समय से चल रही बिजली समस्या से परेशान हैं. इसी को लेकर आज वेंडर मार्केट मोराबादी संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में दुकानदारों ने मोरहाबादी स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया और धरने पर बैठ गए.
दुकानदारों का कहना है कि पिछले करीब तीन महीनों से बाजार में बिजली की स्थिति बेहद खराब है. कई स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, कुछ लाइटें अब तक जली ही नहीं हैं. हाई मास्ट लाइट भी बंद है.
शाम होते ही दुकानों की बिजली कट जाती है, जिससे कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है.
बिजली विभाग की ओर से दुकानदारों को बताया जाता है कि एक फेज में ज्यादा लोड होने के कारण दिक्कत आ रही है और लोड को अलग करना होगा, लेकिन यह काम कब और कौन करेगा, इसका स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा है. इस संबंध में रांची नगर निगम को लिखित शिकायत भी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
इन समस्याओं से नाराज दुकानदारों ने आज बिजली कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सहयोग का आश्वासन दिया.
बाद में दूरभाष पर रांची नगर निगम के बिजली विभाग के अधिकारी सौरव केसरी और बिजली विभाग के एसडीओ देव नंदन राम ने दुकानदारों को दो दिनों के भीतर स्थायी समाधान का भरोसा दिलाया.
आश्वासन मिलने के बाद दुकानदार शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संघ द्वारा बिजली विभाग में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा
प्रदर्शन में कुमार रौशन के साथ राजेश कपूर, प्रताप सिंह, बीरू सिंह, नितेश यादव, लक्ष्मी साहू, शिवकुमार समेत बड़ी संख्या में दुकानदार मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment