Search

वेंकटेश्वर मंदिर भगदड़ : PM मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख, घायलों को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की

Lagatar Desk :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकटेश्वर मंदिर भगदड़ हादसे पर शोक जताया है. साथ ही मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. यह सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दी जाएगी.

 

पीएमओ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ की घटना से दुखी हूं. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों. मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

 

श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक :  चंद्रबाबू नायडू 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी वेंकटेश्वर मंदिर भगदड़ में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना ने स्तब्ध कर दिया है.

 

इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. मैंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से घटनास्थल का दौरा करने और राहत कार्यों का निरीक्षण करने का अनुरोध किया है.

 

राज्यपाल ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने भी श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ में कम से कम 9 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू ने वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

 

एकादशी पर ज्यादा भीड़ होने से मची भगदड़

बता दें कि एकादशी के अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई थी. श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से अचानक भगदड़ मच गई. कई लोग नीचे गिरकर दब गए. भीड़ उनके ऊपर चढ़कर गई, जिससे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया.  इस त्रासदी के बाद पूरा इलाका गहरे शोक में है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp