Seraikela : जिले के गम्हरिया थाना से 5 सौ मीटर दूरी पर स्थित सालडीह कालिंदी बस्ती में बाराती और स्थानीय युवकों के बीच मारपीट हुई. शादी समारोह की खुशी गम में बदल गया. बारात आए आदित्यपुर बंतानगर के युवकों के साथ स्थानीय युवकों की जमकर मारपीट हुई. जिसमें बाजा बजाने वाला गम्हरिया के युवक किरण मुखी (25) की मौत हो गई. जबकि आदित्यपुर के टेंपो नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
मारपीट में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक बुधवार को कालिंदी बस्ती निवासी गोम्हा कालिंदी की बेटी की शादी आदित्यपुर बंतानगर निवासी साधुचरण कालिंदी के बेटे मलखान कालिंदी के साथ थी. शादी समारोह में दोनों पक्षों के कुछ युवक शराब के नशे में चूर थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बकझक हो गई. जिसे आस-पास के लोगों ने शांत करा दिया. इस खुन्नस को लेकर लड़की के घर से थोड़ी दूर पर फिर बारातियों के साथ स्थानीय युवक भीड़ गये. लाठी-डंडे और शराब की टूटी बोतल से जमकर मारपीट की. इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. जिसमें किरण मुखी और टेंपो नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में किरण मुखी की मौत हो गई. जबकि टेंपो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
लड़की के पिता गोम्हा कालिंदी ने बताया कि एक बार दोनों पक्षों को शांत कराया जा चुका था. फिर बाद में कब मारपीट हुई इसकी जानकारी नहीं है. अपनी बेटी की शादी को लेकर व्यस्त थे. इस लिए ज्यादा जानकारी नहीं है. वहीं गम्हरिया के थानेदार कृष्ण मुरारी ने बताया कि मारपीट व मौत की जानकारी नहीं है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.