New Delhi : आज मंगलवार को संसद स्थित लाइब्रेरी बिल्डिंग में एनडीए सांसदों की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय कराया.
PM Modi felicitated NDA’s Vice-Presidential candidate Thiru CP Radhakrishnan at the NDA Parliamentary Party Meeting in Delhi today. ⬇️ pic.twitter.com/FhwCjgTHaY
— BJP (@BJP4India) August 19, 2025
पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को सम्मानित करते हुए उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए उत्कृष्ट पसंद करार दिया. पीएम ने सांसदों से कहा कि सीपी राधाकृष्णन ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं वे बेहद सहज स्वभाव के हैं. राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते.
बैठक की अहम बात यह रही कि पीएम मोदी ने विपक्षी दलों से अपील की कि वे उप राष्ट्रपति पद क चुनाव में राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करे. कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसे लेकर सभी दलों के नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं.
खबर है कि राधाकृष्णन अपना नामांकन बुधवार, 20 अगस्त को दाखिल कर सकते हैं. भाजपा की नेतृत्व वाले राजग को लोकसभा और राज्यसभा के पूर्ण बहुमत प्राप्त है, ऐसे में राधाकृष्णन की जीत तय है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment