Search

उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी लालू यादव से मिले, भाजपा ने कहा, पाखंड उजागर हो गया

New Delhi : भाजपा उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज सुदर्शन रेड्डी पर हमलावर है. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा कि विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार  सुदर्शन रेड्डी कह रहे हैं कि देश की आत्मा को बचाने के लिए सांसद उन्हें वोट दें.

 

 

 

भाजपा सांसद ने कहा कि सुदर्शन रेड्डी ने चारा घोटाले में दोषी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. पूछा कि आप किस तरह के सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं कि आप किसी ऐसे शख्स से मिल रहे हैं जो घोटाले में दोषी करार दिये गये है? रविशंकर प्रसाद ने इसे पाखंड करार देते हुए कहा कि आप देश की आत्मा की  बात मत कीजिए.

 

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मंगलवार 9 सितंबर को वोटिंग होगी.  चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्ण का मुकाबला  इंडिया गठबंधन के बी सुदर्शन से होगा. वर्तमान में सुदर्शन रेड्डी की एक  तस्वीर, जिसमें वो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ खड़े दिख रहे हैं, वायरल हो रही है.

 

इस तस्वीर को लेकर भाजपा उन पर हमलावर है. भाजपा सांसद ने प्रेस कॉंफ्रेस कर सुदर्शन रेड्डी को घेरा है. उधर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश व इंडी गठबंधन के सुदर्शन रेड्डी ने चारा घोटाले के दोषी लालू प्रसाद से मुलाकात की है. वह संसद सदस्य भी नहीं हैं.

 

लालू प्रसाद उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट भी नहीं देंगे. लिखा कि एक उच्च संवैधानिक पद की आकांक्षा रखने वाले व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी पर चौंकाने वाला बयान दे रहे है. इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात है सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और संवैधानिक नैतिकता के स्वयंभू संरक्षकों ने इस पर चुप्पी साध ली है. उनका पाखंड उजागर हो गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp