- उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज
- एनडीए को जीत का भरोसा
- इंडिया ब्लॉक ने भी जताई उम्मीद
Lagatar Desk : देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए आज संसद भवन में मतदान होगा. एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक की तरफ से बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं. वोटिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. जबकि वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी.
श्रीराम मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद
वोटिंग से पहले एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने लोधी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत साबित होगा. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं और एक रहेंगे. भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हमारा लक्ष्य है.
#WATCH उपराष्ट्रपति चुनाव | दिल्ली: एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले आज सुबह लोधी रोड स्थित श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/zvi28CMNKu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
#WATCH | Delhi | #VicePresidentialElection2025 | NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan says, "The elections are taking place. It is going to be a big victory for Indian nationalism. We are all one, we will be one and we want India to become 'Viksit Bharat'..." pic.twitter.com/znJG2tBVuv
— ANI (@ANI) September 9, 2025
वोटिंग से पहले एनडीए ने सभी सांसदों के लिए सुबह 9:30 बजे एक ब्रेकफास्ट मीटिंग भी आयोजित की है. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले सुबह 10 बजे मतदान करेंगे. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोट दे सकते हैं. लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य उपराष्ट्रपति के चयन में अपना मत देंगे.
इधर उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. मतदान से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे बयान दिए और अपनी-अपनी जीत का दावा किया.
भाजपा नेताओं को भारी बहुमत से जीत का भरोसा
भाजपा नेता रामभाई मोकारिया ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन 100% जीतेंगे. बैलेट पेपर में वह नंबर दो पर हैं. हम सभी मिलकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे. विपक्ष का कुछ नहीं होने वाला.
#WATCH दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 पर भाजपा नेता रामभाई मोकारिया ने कहा, "उम्मीदे बहुत बड़ी है हमारे उम्मीदवार जीत जाएंगे। बैलेट पेपर में वह नंबर दो पर हैं, सी.पी. राधाकृष्णन 100% जीतेंगे। 10 बजे का समय है फिर हम वोटिंग करेंगे। हम सब भारी बहुमत से उन्हें जीताएंगे....विपक्ष दल… pic.twitter.com/kTh6BTyzsH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
भाजपा सांसद अनंत नायक ने भी इसी भरोसे को दोहराते हुए कहा कि एनडीए के पास बहुमत है, सी.पी. राधाकृष्णन देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे.
#WATCH उपराष्ट्रपति चुनाव | भाजपा सांसद अनंत नायक ने कहा, "आज चुनाव में एनडीए के पास संख्या ज़्यादा है। हम ज़रूर जीतेंगे और देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ज़रूर बनेंगे।" pic.twitter.com/N7e0lLNunA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने सोच-समझकर चुनाव लड़ा होता तो उनके उम्मीदवार को इतनी बड़ी हार नहीं झेलनी पड़ती. कांग्रेस के भीतर भी असंतोष है और हमें यकीन है कि एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा.
#WATCH उपराष्ट्रपति चुनाव | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "अगर कांग्रेस समझदारी से चुनाव करने का ईमानदार फैसला ले रही है, तो उनका उम्मीदवार बड़ी संख्या के मतों से हारेगा। अगर किसी को समझदारी से फैसला लेना है, तो उसे वोट नहीं दिया जा सकता। कांग्रेस पार्टी के भीतर… pic.twitter.com/xTvyPtIEtf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
विपक्ष ने भी जताया आत्मविश्वास, धनखड़ की चुप्पी पर उठाये सवाल
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जगदीप धनखड़ की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो कहां हैं, किसी को पता नहीं. उनका कोई बयान नहीं आया, वो दिखाई नहीं दिए. जो पर्दा डाला गया वो बहुत चौंकाने वाला है.
पायलट ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने हर बात बहुत मजबूती से रखा. लेकिन क्या कारण है कि वह चुप हो गए और गायब हो गए. सच्चाई सामने नहीं आ पाई. कहा कि इंडिया गठबंधन को अच्छा समर्थन मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि "हमारे उम्मीदवार जीतेंगे.
#WATCH उपराष्ट्रपति चुनाव | दिल्ली: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "जगदीप धनखड़ साहब कहां हैं किसी को मालूम नहीं है उनका कोई बयान नहीं आया वो दिखाई नहीं दिए...जो पर्दा डाला गया वो बहुत चौंकाने वाला है। उन्होंने हर बात बहुत मजबूती से रखा लेकिन क्या कारण है कि वह चुप हो गए और… pic.twitter.com/Nx9e8oHCSi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment