Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में आज सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 की शुरुआत हुई. इस मौके पर सीसीएल के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर निलेंदु कुमार सिंह मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, कई महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अलग-अलग क्षेत्रों के जीएम भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.अभियान 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक चलेगा.

सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा –सतर्कता सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि हमारी काम करने की संस्कृति का अहम हिस्सा है. सभी लोग ईमानदारी और पारदर्शिता को अपनी कार्यशैली में शामिल करें.
अभियान के दौरान ये काम खास फोकस में रहेंगे –
लंबित शिकायतों और मामलों का जल्द निपटारा
कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग और क्षमता बढ़ाने के प्रोग्राम
कंपनी की संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन
पारदर्शिता बढ़ाने के लिए डिजिटल इनिशिएटिव
इसके अलावा, सीसीएल अलग-अलग सामाजिक और जागरूकता गतिविधियां भी करेगा. इनमें स्कूल-कॉलेज में आउटरीच प्रोग्राम, रक्तदान और हेल्थ कैंप, वृक्षारोपण, वर्कशॉप, खेलकूद प्रतियोगिता और हितधारकों के साथ बैठकें शामिल हैं.कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा का प्रण लिया कि वे हर काम में ईमानदारी और पारदर्शिता को सबसे ऊपर रखेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment